हरिद्वार: अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, बाल-बाल बचे कार सवार, दिल्ली NH पर ऋषिकुल तिराहे के पास की घटना
शनिवार को दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऋषिकुल तिराहे के पास उस समय बड़ा हादसा होते-होते बच गया,जब एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, गनीमत रही कि कार में सवार तीनों लोग बच गए। मौके पर जाम भी लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को हटाकर यातायात सुचारु कराया।