कल्याणपुर बस्ती पूरब पंचायत में बुधवार की दोपहर बाद करीब 1.32 बजे साझा विरासत संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सूरज नारायण सेवा समिति व गूंज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस दौरान अग्रेजों के जमाने में बनाए गए डाक बंगला परिसर की साफ सफाई की गई। वहीं, सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता को लेकर सभी लोगों से भागीदारी की अपील की गई।