चौका थाना क्षेत्र के चौका पातकुम सड़क मार्ग स्थित रुगड़ी गांव के समीप बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया है।घायल की पहंचान पालना गांव निवासी अशोक लायेक के रुप में किया गया है।घटना शुक्रवार रात 8:30 बजे की है।घटना की सूचना पर आस-पास के लोग पहुंचे तथा इसकी सूचना चौका थाना एवं एम्बुलेंस को दिया।सूचना पर चौका पुलिस एवं एम्बुलेंस पहुंचे।