ब्रह्मपुर: पिपराढ़ गांव: आपसी विवाद में गोलीबारी से युवक की मौत, परिजनों से मिले विधायक, तत्काल कार्रवाई की मांग
बगेन गोला थाना क्षेत्र के पिपराढ़ गांव में गोलीबारी में गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत के बाद परिजनों से मिलने सोमवार की दोपहर 1 बजे स्थानीय विधायक शंभूनाथ सिंह यादव पहुंचे। विधायक ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने के साथ ही पुलिस से मामले में त्वरित कारवाई का निर्देश दिया। घटना रविवार की देर रात्रि की है जहां आपसी विवाद में युवक को गोली मारी गई थी।