डीवीसी, केटीपीएस बांझेदिन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह, तकनीकी भवन, डीवीसी, केटीपीएस के सम्मेलन कक्ष में मंगलवार को 2 बजे आयोजित किया गया, जो एक सप्ताह तक चले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की श्रृंखला का सफल समापन था।