मैनाटांड़: दहेज न देने पर विवाहिता प्रताड़ित, चार लोगों पर मामला दर्ज
बेतिया मे दहेज नहीं देने पर विवाहिता को किया प्रताड़ित ,चार लोगों पर केस दर्ज। मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में दहेज में पांच लाख रूपया और बाइक नहीं देने पर विवाहिता फरहाना खातुन के साथ मारपीट की गई। वहीं खौलता हुआ पानी भी फेंक कर झुलसा दिया गया। पीड़िता बसंतपुर निवासी मोहमद फैशल की पत्नी फरहाना खातुन है।