डूंगरपुर: उदयपुर जिले के कल्याणपुर गांव में दीपावली से लौट रहे युवक की बाइक फिसलने से हुआ गंभीर घायल
उदयपुर जिले के कल्याणपुर गांव में दीपावली आना से लौट रहे युवक की बाइक फिसलने हुआ गंभीर घायल। जानकारी अनुसार डूंगरपुर जिले के इंद्र खेत निवासी सुनील पुत्र रमेश कोटेड सोमवार को कल्याणपुर गांव में दीपावली आना शिरकत कर बाइक लेकर डूंगरपुर आ रहा था। जैसे सुनील बाइक लेकर कल्याणपुर गांव से निकलने के दौरान सड़क पर अचानक से बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई।