हुसैनाबाद: रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जपला ने ऑपरेशन सतर्क के तहत 70 बोतल लावारिस छबीली देसी शराब बरामद की
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जपला के द्वारा गुरूवार रात गाड़ी संख्या 53611 अप में आपराधिक गतिविधि, निगरानी व शराब तस्करी की रोकथाम के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस क्रम में कोसिआरा व हैदरनगर रेलवे स्टेशन के बीच कोच नंबर ईसी-134219 डी के दरवाजे के बगल में सीट के नीचे एक प्लास्टिक की बोरी से 70 बोतल लावारिस छबीली देसी शराब बरामद की गयी।