इटावा: मनिकपुर मोड से सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर देश की एकता और अखंडता के संदेश के साथ 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन हुआ
Etawah, Etawah | Oct 31, 2025 लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार सुबह 9 बजे इकदिल और फ्रेंड्स कालोनी थाना के संयुक्त तत्वाधान में मानिकपुर मोड से रन फॉर यूनिटी (दौड़) का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस कर्मियों, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों ने एकजुट होकर एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश देते हुए स्वयं को फिट रखने के लिए बढ़चढकर हिस्सा लिया।