जुन्नारदेव पुलिस ने ग्राम बिलावर कला के स्कूली छात्रों को किया जागरूक
Junnardeo, Chhindwara | Nov 10, 2025
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जुन्नारदेव पुलिस द्वारा 10 नवंबर सोमवार 2:00 बजे ग्राम बिलावर कला के स्कूल पहुंचकर मुस्कान अभियान के तहत छात्राओं को पास्को एक्ट , गुड टच बेड टच एवं अपहरण सहित अन्य मामलों के प्रति जागरूक किया । इस दौरान थाना एसआई मुकेश डोंगरे ,आरक्षक संतोष धुर्वे सहित अन्य मौजूद रहे।