अरियरी: ससबहना गांव का युवक लापता, परिजनों में कोहराम
अरियरी प्रखंड के ससबहना गांव निवासी 30 वर्षीय उचित कुमार, पिता राजकुमार महतो, गुरुवार सुबह से लापता हैं। शुक्रवार शाम 5:00 बजे परिजनों के अनुसार उचित गुरुवार सुबह 6 बजे मिट्टी कलर का शर्ट और हरे रंग की ट्राउजर पहनकर घर से निकले थे, लेकिन अब तक लौटे नहीं। बताया गया कि छठ पूजा के लिए टाटा से घर आए उचित की पत्नी संगीता देवी से मामूली नोकझोंक हुई थी।