पामगढ़ थाना पुलिस ने आज बुधवार की दोपहर साढ़े 1 बजे मुखबिर की सूचना पर इंदिरा नगर पामगढ़ निवासी राजकुमारी ओगरे को 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत करीब 2000 रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय।