ग्वालियर गिर्द: शहर काज़ी के भाई ने SI पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया, कहा- सिंधिया परिवार का धर्मगुरु हूँ
केंद्रीय मंत्री सिंधिया के करीबी शहर काजी अब्दुल अजीज के छोटे भाई समद कादरी के साथ इंदरगंज थाने में पदस्थ SI यशपाल भदौरिया ने दुर्व्यवहार किया है इस तरह का आरोप कादरी ने लगाया है। उनके समर्थकों और पुलिस कर्मियों के बीच रविवार रात को जमकर बहस हुई।समद कादरी यह कहते हुए वीडियो में सुनाई दिए हैं कि वह कोई उठाईगीरा नहीं है बल्कि सिंधिया परिवार का धर्मगुरु है।