चौसा: पवनी मध्य विद्यालय में एचपीवी टीकाकरण के दौरान एक दर्जन से अधिक बच्चियों की तबीयत बिगड़ी, इलाज जारी
Chausa, Buxar | Jul 31, 2025 चौसा प्रखंड के पवनी मध्य विद्यालय में एचपीवी टीकाकरण अभियान के दौरान एक दर्जन से अधिक बच्चियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई।कुछ बच्चियां बेहोश हो गईं तो कुछ को उल्टी-दस्त और चक्कर आने की शिकायत होने लगी।अफरा-तफरी के बीच सभी बच्चियों को तत्काल चौसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां सभी का इलाज कराया गया।