भरतपुर: अक्तवार पंचायत की राजस्व भूमि पर साल के पेड़ों की अवैध कटाई, ग्रामीणों में आक्रोश
भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत अक्तवार में राजस्व भूमि पर इन दिनों साल के विशाल पेड़ों की अवैध कटाई धड़ल्ले से की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार कई दिनों से रात के अंधेरे में बेखौफ लकड़ी तस्कर बड़े-बड़े साल के पेड़ों को बिना अनुमति काट रहे थे, जिससे क्षेत्र की हरियाली और पर्यावरण पर गंभीर असर पड़ रहा.... अवैध गतिविधि की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम म