चकराता: रूद्र सेना के संस्थापक राकेश तोमर ने उत्तराखंडी वन गुर्जरों को लेकर सोशल मीडिया पर दिया बयान
रुद्र सेवा के संस्थापक राकेश कुमार उत्तराखंड में शुक्रवारको शाम 4 बजे करीब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया उन्होंने कहा कि मुस्लिम वन गुज्जरों ने बाशिक महाराज महासु मंदिर के देव बकरों को हिमाचल क्षेत्र में बेच दिया था अब जल्दी ही मुख्यमंत्रीजी से कार्यवाही की माँग।