बुढ़ाना: स्वामी कल्याण देव इंटर कॉलेज काकड़ा शाहपुर में सड़क सुरक्षा नियम अपनाने की अपील, दुर्घटनाएं होंगी कम
बुढाना तहसील क्षेत्र के स्वामी कल्याण देव इंटर कॉलेज काकड़ा में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा नियमों की बालिकाओं ने जानकारी देकर जागरूक किया श्लोगन सुरक्षा के नियम अपनाए हम तभी सड़क दुर्घटनाएं होगी कम के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया गया