सोनकच्छ: ग्राम कुमारिया बनवीर में सड़क न होने से गंदगी का अंबार, सरपंच बोले- जल्द होगा निराकरण
Sonkatch, Dewas | Oct 28, 2025 सोनकच्छ जनपद के ग्राम पंचायत कुमारिया बनवीर में सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव की गलिया गड्ढे और कीचड़ भरे पड़े हैं, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। बरसात के दिनों में हालात और भी बिगड़ गए हैं — कीचड़ और पानी जमा होने से गंदगी का अम्बार लग गया है। सरपंच का कहना जल्द होग़ा निराकरण