नारनौल: नारनौल से मिड-डे मील कार्यकर्ता पानीपत रैली के लिए हुए रवाना
नारनौल से मिड-डे मील कार्यकर्ता आज वीरवार 10:00 बजे पानीपत में होने वाली पांच जून की रैली में शामिल होने के लिए सैंकड़ों की संख्या में रवाना हुए। रवाना होने से पहले मिड डे मील कार्य कर्ताओं ने सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की।पानीपत रैली में मिड डे मील कार्यकर्ताओं अपनी मांगों को जोर-शोर से उठाएंगे।