धनरुआ: धनरूआ थाना: हत्या मामले में फरार अभियुक्तों के घर की कुर्की जब्ती
Dhanarua, Patna | Sep 18, 2025 धनरूआ थाना क्षेत्र के जौदीचक में हत्या के मामले में फरार चल रहे हैं अभीयुक्त के घर गुरुवार को धनरूआ थाना के द्वारा आज विधिवत कुर्की किया गया, धनरूआ थाना कांड संख्या 754/24 में फरार चल रहा है अभियुक्त विजय यादव, विजय यादव के पुत्र दीपक यादव एवं सोहराय यादव काफी दिनों से फरार चल रहे थे, कुछ दिन पहले इन सभी अभियुक्तों के घर धनरूआ थाना द्वारा इश्तिहार शामिल किया