भदेसर: भादसोड़ा में शनि महाराज आली के पास सड़क हादसे में मवेशी की टक्कर से एक शख्स घायल, कपासन अस्पताल में भर्ती
क्षेत्र के लोगों ने मंगलवार रात 8 बजे बताया कि भादसोड़ा क्षेत्र के शनि महाराज आली के पास सड़क पर अचानक दौड़कर आए मवेशी ने राह चलते व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में रामथली की मंगरिया निवासी श्यामलाल लोधा घायल हो गया। चेहरे पर गंभीर चोटें आने से मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। कपासन से पहुंचे चालक भगवानदास और ईएमटी प्रभुराम ने घायल