मेजरगंज: मेजरगंज में कड़ाके की ठंड से राहत, जिला प्रशासन ने कराई अलाव की व्यवस्था, लोगों ने कहा- धन्यवाद डीएम साहब
मेजरगंज में बढ़ती कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई। अलाव जलने से राहगीरों, मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को ठंड से काफी राहत मिली। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ठंड के इस कठिन समय में राहत दी है।