“10 का बिस्किट कितने का है” से मशहूर यूट्यूबर शादाब जकाती इन दिनो विवादों मे है। महिला कंटेंट क्रिएटर इरम के पति खुर्शीद ने उन पर जान से मरवाने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। इन्हीं विवादों के बीच शादाब जकाती गोंडा के गौरा चौकी क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने एक दुकान का उद्घाटन किया। मौके पर भारी संख्या मे फैंस जुटे, जिसका वीडियो गुरुवार शाम 7 बजे वायरल हुआ।