आज़मगढ़: अब हर घर बनेगा पर्यटन का ठिकाना, होमस्टे नीति से आम लोग कमा सकेंगे लाखों, होटल और रिजॉर्ट पर 25% सब्सिडी
विश्व पर्यटन दिवस पर हरिऔध कला केंद्र में आयोजित विशेष कार्यक्रम में जिले को नई दिशा देने वाली उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति और होम स्टे वह ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट नीति पर विस्तार से जानकारी दी गई होटल ढाबा वाटर पार्क और रिसॉर्ट पर 25% सब्सिडी प्रस्तुति के दौरान यह भी बताया गया कि राज्य सरकार नई परियोजनाओं पर 25% सब्सिडी दे रही है संस्कृति संग संगीत का मधुर छटा