शिवपुरी जिले के कोलारस थाने की लुकवासा चौकी क्षेत्र के ग्राम उकावल में गाँव की पुलिया के पास युवक घायल अवस्था में ग्रामीणों को मिला,जिसकी सूचना डायल 112 को दी गई।घायल युवक को कोलारस अस्प्ताल लाया जहां से उसे शिवपुरी के लिए रेफर कर दिया गया। शिवपुरी में चिकित्सकों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया।वहीं पुलिस ने शव को पीएम हाउस पर रखवाया।