हरिद्वार: कनखल में युवा कांग्रेस ने निकाली 'वोट चोर गद्दी छोड़' बाइक रैली
रविवार को युवा कांग्रेस भाजपा के खिलाफ कनखल में सड़कों पर उतरे। निर्वाचन आयोग के साथ गठजोड़ कर चुनाव जीतने और सरकार बनाने का कांग्रेसियों ने भाजपा पर आरोप लगाया। सिंहद्वार के श्रद्धानंद चौक से देशरक्षक तिराहे और चौक बाजार से शंकराचार्य चौक होते हुए तुलसी चौक तक कांग्रेसियों ने बाईक से रैली निकाली और भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया।