मंडी: HRTC पेंशनर 15 अक्टूबर को शिमला में प्रदर्शन करेंगे, लंबित पेंशन और चिकित्सा बिलों के भुगतान की मांग
Mandi, Mandi | Oct 8, 2025 HRTC पेंशनर कल्याण संगठन, मंडी इकाई की मासिक बैठक के.डी. अवस्थी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में लगभग 100 पेंशनरों ने भाग लिया और सरकार के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया। पेंशनरों का आरोप है कि वर्तमान सरकार HRTC पेंशनरों के साथ भेदभावपूर्ण और सौतेला व्यवहार कर रही है, जिसके कारण पिछले दो महीनों से पेंशन का भुगतान लंबित है।