आबू रोड: माउंट आबू के आरणा हनुमान जी मंदिर के पास सेल्फी लेते समय युवक गहरी खाई में गिरा, थानाधिकारी की टीम मौके पर पहुंची
माउंट आबू आबू रोड मार्ग के आरणा हनुमान जी मंदिर के पास अचानक एक युवक सुरक्षा दे रहा दीवार पर सेल्फी ले रहा था तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह करीब 100 से 150 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरा जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना के बाद थाना अधिकारी पुलिस टीम और नगर पालिका की आपदा दल टीम और स्काउट टीम मौके पर पहुंची और उसे खाई से बाहर निकाला