कायमगंज: मिशन शक्ति 5.0 के तहत कायमगंज में छात्रा ने सीओ का चार्ज संभाला, दूसरी छात्रा ने कोतवाली प्रभारी का कार्यभार लिया
मिशन शक्ति 5.0 के तहत कायमगंज में 2 छात्राओं को एक दिन के लिए प्रशासनिक दायित्व सौंपा गया। मेजर एसडी सिंह नर्सिंग कॉलेज की GNM छात्रा निकेता को कायमगंज सीओ बनाया गया। जबकि शकुंतला देवी इंटर कॉलेज की इंटरमीडिएट छात्रा कोमल को कायमगंज कोतवाली का कार्यभार दिया गया। निकेता ने सीओ का कार्यभार सभालते ही कार्यालय में कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया।