धरियावद: ऑपरेशन चक्रव्यूह में थाना पारसोला की कार्रवाई, 45.420 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार, कार भी ज़ब्त
जिला पुलिस कप्तान के निर्देशन में ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस उपाधीक्षक नानालाल सालवी के मार्गदर्शन में,थानाधिकारी पारसोला भेमजी गरासिया के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता पारसोला द्वारा अवैध डोडाचुरा परिवहन करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 45.420 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा व परिवहन में प्रयुक्त कार को भी जप्त किया है।U