परसिया: चांदामेटा में जुए के कारोबार में महिला की एंट्री, मोबाइल से जुआं खिला रहे भाई-बहन, पुलिस ने की कार्रवाई
क्षेत्र में जुएं के कारोबार में एक महिला की भी एंट्री हो गई है। चांदामेटा पुलिस ने मोबाइल से जुआं खिलाते हुए दो आरोपियों को पकडा है। इसमें एक महिला है। महिला अपने भाई के साथ जुआं खिला रही थी।चांदामेटा पुलिस ने आन लाईन जुआं खिलाने के मामले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में एक महिला पर भी कार्रवाई की गई है। सोमवार को 7 बजे पुलिस ने मामले की जानकारी दी।