गुन्नौर: गांव अकबरपुर में मामूली कहासुनी के बाद जमकर चले लाठी, डंडे, ईंट-पत्थर, 2 महिलाओं सहित 6 लोग हुए घायल
गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर निवासी तालेवर और योगेश में मंगलवार शाम करीब 7 बजे दुकास से सामान खरीदते समय मामूली कहासुनी के बाद गाली गलौज शुरू हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए और जमकर लाठी डंडे और ईंट पत्थर चले। जिसमे एक पक्ष से तालेवर, मनोज, अवधेश,विमला देवी,और रामहरि देवी तथा दूसरे पक्ष से नीरज कुमार घायल हो गए।