शाहनगर: खमतरा के पास दर्दनाक हादसे में ट्रक से टकराकर दो गौवंशों की मौत, एक घायल, चालक भी चोटिल
पन्ना-कटनी मुख्य मार्ग पर बुधवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सुबह करीब 4 बजे खमतरा गांव के पास कृषि यंत्रों से भरा ट्रक (वाहन क्रमांक MP 15 G 3867) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रहे गौवंशों को रौंदता हुआ पलट गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार से कटनी की ओर जा रहा था, तभी अचानक सड़क पर आए गौवंशों को देखकर चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा।