करसोग: करसोग में छात्रा लापता, परिजनों ने शक जताया
Karsog, Mandi | Sep 15, 2025 गांव दोगरी (मतेहल) की एक 10+1 की छात्रा 11 सितम्बर को स्कूल के लिए निकली थी लेकिन घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने बताया कि बच्ची स्कूल भी नहीं पहुँची और काफी तलाश के बाद भी उसका सुराग नहीं मिला। परिजनों ने भवनाला मांहुनाग के रहने वाले पर शक जताया है।इस संबंध सोमवार शाम 6 बजे डीएसपी करसोग गौरवजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।