बसिया: जोलो आम बगीचा में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के साथ की बैठक
Basia, Gumla | Sep 23, 2025 छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री सह अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत का झारखंड दौरा के क्रम में ज़ोलो स्कूल के बगल में(आम बगीचा) ग्रामीणों ने दिनेश लकड़ा की अगुवाई में भव्य स्वागत किया। वंही ग्रामीणों की आम सभा में शामिल हुए।लोगो को संबोधन करते कहा आदिवासी अपनी रीति रिवाज परंपरा ढोल नगाड़ा बजाना नाचना,गाना नही छोड़े।