थाना जुलवानिया पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है, जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को तीन अवैध देशी पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है। प्रकरण में अपराध क्रमांक 255/2025 धारा 25(1)(a), 25(1-B)(a) आयुध अधिनियम, 1959 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तार *आरोपी सीताराम पिता धूलसिंह सिकलीगर, उम्र 45 वर्ष, निवासी उंडी खोदरी, थाना पलसूद, जिला बड़वानी* है।