कोल: गोंडा में पुरानी रंजिश के चलते युवक के साथ हुई मारपीट, पुलिस ने दर्ज की FIR, पीड़ित ने SSP से मदद की गुहार लगाई
Koil, Aligarh | Nov 10, 2025 दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के थाना गोंडा इलाके के गांव नगला विरखु से सामने आया है।जहां के निवासी एक युवक ने दबंगो पर पुरानी रंजिश के चलते मारपीट करने का आरोप लगाया हैम इधर पुलिस ने मारपीट के मामले में fir दर्ज कर ली।FIR दर्ज होने के बाद अभी तक आरोपी खुले में घूम रहे हैं और उसका घर से निकलना दुश्वार कर दिया है। मामले में समझौते को लेकर लगातार उस पर दबाव बनायाम