मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत साईं खेड़ा नगर एवं आसपास जनवरी महीने के मौके पर मुहूर्त अनुसार मां नर्मदा भक्त लगातार मां नर्मदा परिक्रमा कर रहा है साथी पदयात्रा करते हुए सरे भर रहे हैं माना जाता है मां नर्मदा की मान्यता अनुसार नागरिक पदयात्रा सरे भरते हैं शुक्रवार के दिन साईंखेड़ा तालाब के पास से भक्त निकाले हमने जानकारी ली।