साईं खेड़ा: नर्मदा तट झिकोली में 29 जनवरी 2026 को भक्तों ने माघ मास शुक्ल पक्ष एकादशी पर किए मां नर्मदा के दर्शन
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत नर्मदा तट झिकोली बोरास नर्मदा तट पर भक्तों द्वारा आस्था से माघ मास शुक्ल पक्ष में एकादशी के मौके पर मानाराम के दर्शन कर दीपदान भी किए गए हैं गुरुवार शाम को हमने नर्मदा तट पर जाकर जानकारी लिए बड़ी संख्या में महिलाएं नागरिक भक्तों ने मां नर्मदा के दर्शन किए माना जाता है दर्शन करने से मनोकामना पूर्ण होतीहै।