मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला साईं खेड़ा विकासखंड में आने वाली ग्राम पंचायत पिटवानी खमरिया के बीच उमर नदी है नदी के कारण नागरिकों के वहां आना-जाना नहीं कर पाते थे न्यू हॉलैंड ग्रुप के किसान सदस्यओ ने मिलकर लीड बनवाई है, जिससे नागरिक आना जाना अपने वाहनों के साथ कर पाए जानकारी मुताबिक मंगलवार दोपहर को हमने जानकारी ली है अच्छा कार्य किया गया।