कंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत अदसड़ गांव में रविवार शाम धान की कटाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया, हार्वेस्टर मशीन में हाथ फंसने से चालक की एक उंगली कट गई। चालक की पहचान शाहजहांपुर निवासी बृजेश कुमार 35 वर्ष के रूप में हुई। बताया जा रहा है की चालक हार्वेस्टर रोककर फंसे धान को निकाल रहा था। इस दौरान धारदार पत्तियां घूम गई, जिससे उंगली कट गई, घायल इलाजरत है।