डोलरिया: डोलरिया विधायक भीलट देव, भीलटदेव मंडल की पुनरीक्षण कार्यशाला में हुए शामिल
शुक्रवार को करीब 2 बजे डोलरिया विधायक प्रेमशंकर वर्मा भीलटदेव मंडल की SIR पुनरीक्षण संबंधित कार्यशाला में शामिल हुए इस दौरान विधायक ने कार्यशाला में मंडल के सभी कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया के महत्व एवं उसकी प्रत्येक चरण-विधि को विस्तार से समझाया गया।