पलिया: पलिया में हिंदू विराट सम्मेलन बना सियासी टकराव का मंच, विधायक को मंच से रोके जाने पर समर्थक भड़के, वीडियो हुआ वायरल
पलिया कस्बे में आरएसएस द्वारा आयोजित हिंदू विराट सम्मेलन उस समय विवाद का केंद्र बन गया, जब कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय बीजेपी विधायक रोमी साहनी को मंच पर चढ़ने से रोक दिया गया। इस बात से आहत विधायक समर्थकों की भावनाएं बड़ा कुटी और मौके पर मौजूद रस के नगर प्रचारक से तीखी बहस शुरू हो गई।