अतर्रा: पचोखर गांव में खेत में बकरियां चले जाने पर दबंग ने एक व्यक्ति को पीटकर किया घायल, थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
Atarra, Banda | Nov 21, 2024 अतर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत पचोखर गांव के रहने वाले वकील अहमद पुत्र गुलाम अहमद की दी गई तहरीर के आधार पर गांव की ही रहने वाले रामस्वरूप तथा अन्य लोगों पर मारपीट के संदर्भ में मुकदमा दर्ज किया गया है