भरतपुर: जटामासी गांव में जाट समाज का दूसरा महापड़ाव, जिलेभर में आन्दोलन कि तैयारी।
भरतपुर के जटमासी गांव में सोमवार को जाट समाज ने अपना दूसरा महापड़ाव डाल दिया। जयचोली गांव में चल रहे महापड़ाव को 13 दिन हो गए। केंद्र ने आरक्षण की फाइल पर काम करने के लिए कमेटी तैयार कर दी है। दो या तीन फरवरी को केंद्र में कमेटी की वार्ता होनी है, अब जाट समाज जिलेभर में छोटे-छोटे महापड़ाव डालने पर रणनीति बना रहा है।