बाइखेड़ी में आपसी विवाद में आरोपियों ने फरियादी से की मारपीट, पुलिस ने मामला दर्ज किया
मंगलवार को करीब 2 बजे पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक फरियादी पवन पिता लखन कटारे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई की आपसी विवाद के चलते आरोपी नितेश चोरे और नीलेश चोरे ने फरियादी के घर के सामने ग्राम बाइखेड़ी में गाली गलौच कर मारपीट की पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया।