हिंडौन सिटी से गुढ़ाचंद्रजी सड़क मार्ग पर अधिकांश जगह क्षतिग्रस्त गड्ढों में कंक्रीट डलवाने से दुर्घटना की आशंका
Todabhim, Sawai Madhopur | Oct 16, 2025
हिंडौन सिटी से गुढाचन्द्रजी सडकमार्ग बरसात के बाद काफी जगह पर टूट गया जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी जिस पर विभाग के द्वारा गड्ढों में कंक्रीट डलवा दिए गए लेकिन कई जगह पर उनकी मरम्मत नही होने से रोड़ी सड़क पर उखड़ रही हैं जिससे दुर्घटना की आशंका बड़ी है विभाग के अधिकारी ने गुरुवार सांय 3 बजे बताया कि शीघ्र ही सडकमार्ग को दुरुस्त किया जाएगा