कामां: कामां के ढाना गांव में 26 जनवरी के प्रोग्राम में जा रहे बालकों को घेरा, पिता व परिजनों के बचाने पर किया हमला, 5 घायल
कामां थाना क्षेत्र के ढाना गांव के प्राथी शाहरुख पुत्र नबाब ने थाने पर मामला दर्ज कराते हुए अवगत कराया की सुबह करीब 10 बजे मेरे भाई रिहान व रोबिन गांव के चौराहे पर पहुंचे तो उनसे रोबिन पुत्र असगर व जहीर पुत्र अकबर ने गाली गलोच करते हुए मारपीट करने लगे परिजन बचाने आए तो उनके साथ में मारपीट कर दी जिसमें पांच लोग घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी।