गाज़ियाबाद: मसूरी इलाके में हुए सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने डग्गामार बस चालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
मसूरी क्षेत्र में 26 अक्तूबर को डिवाइडर फांदकर सामने से आ रही कार को टक्कर मारने वाली डग्गामार बस के चालक के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज किया है। घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल हुए थे। इस संबंध में घायलों के परिजन ने शिकायत दी थी। पुलिस का कहना है कि आगामी कार्रवाई की जा रही है।