बेनीपुर: बहेड़ा थाना पुलिस ने डीसीएम ट्रक से 1842 लीटर देसी शराब बरामद कर ट्रक ज़ब्त किया
इस संबंध में थाना अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना का आधार पर नंदा पट्टी बलहा चौक के समीप जब एक ढाला खुली हुई डीसीएम ट्रक का जांच किया गया तो ट्रक के ऊपरी भाग से रॉयल स्टैग कंपनी के 750 एम एल के 99 कार्टून, 375 एम एल के 50 कार्टून एवं 180 एम एल के 58 कार्टून में रखे 5172 बोतल से कुल 1842 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए